LIC हाउसिंग फाइनेंस इंडिया मॉर्गेज गारंटी (IMGC) के साथ मिलकर एक खास होम लोन दे रही है, जिसमें 75 साल तक लोन चुकाया जा सकता है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सहयोगी कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने इंडिया मॉर्गेज गारंटी (IMGC) के साथ मिलकर एक खास होम लोन दे रही है, जिसमें 75 साल तक लोन चुकाया जा सकता है. इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा होगा कि लोगों के सिर से कर्ज का बोझ हल्का होगा. साथ ही हर महीने जाने वाली EMI की रकम भी कम होगी. इस स्कीम के तहत ऐसे लोगों को फायदा मिलेगा जिन्हें नियमित सैलरी नहीं मिलती है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस गैर-वेतनभोगियों को भी होम लोन देगी. कंपनी उन लोगों को भी होम लोन देगी जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है.

बिना क्रेडिट हिस्ट्री वालों को भी मिलेगा होम लोन
इस नई पार्टनरशिप के तहत IMGC ग्राहकों को कुछ गिरवी रखने के बदले में कर्ज देगा. ये ऐसे लोगों को भी लोन देगा जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नहीं है या फिर उनकी वर्क प्रोफाइल ज्यादा खास नहीं है. साथ ही ये उनका रिपेमेंट पीरियड में बढ़ोतरी और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में भी सुधार करेगा.
क्या है LICHFL और IMGC
LIC Housing Finance Ltd भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके पूरे देश में ऑफिस हैं और दुबई और कुवैत में रेप्रेसेंटेटिव ऑफिस है. इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन (IMGC), नेशनल हाउसिंग बैंक, जेनवर्थ इंक, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और एशियन डेवलपमेंट बैंक के बीच एक ज्वॉइंट वेंचर है. IMGC भारत में कर्ज देने वाली संस्थाओं को मॉर्गेज डिफॉल्ट गारंटी मुहैया कराता है.
LIC Housing Finance Ltd भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके पूरे देश में ऑफिस हैं और दुबई और कुवैत में रेप्रेसेंटेटिव ऑफिस है. इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन (IMGC), नेशनल हाउसिंग बैंक, जेनवर्थ इंक, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और एशियन डेवलपमेंट बैंक के बीच एक ज्वॉइंट वेंचर है. IMGC भारत में कर्ज देने वाली संस्थाओं को मॉर्गेज डिफॉल्ट गारंटी मुहैया कराता है.
0 comments:
Post a Comment