एक एलआईसी एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास अनिवार्य है. उम्मीदवारों को प्रामाणित बोर्ड से जरूरी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. इस के अलावा उस की उम्र 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए.
प्रक्रिया
- अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करें और वहां विकास अधिकारी से मिलें.
- शाखा प्रबंधक एक साक्षात्कार आयोजित करेंगे और यदि वे आप को ठीक समझते हैं तो आप को प्रशिक्षण के लिए विभाग/ एजेंसी प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा.
- प्रशिक्षण 25 घंटों का होता है और इस में जीवन बीमा व्यवसाय के सभी पक्ष सम्मिलित होते हैं.
- प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आप को भारतीय बीमा नियामक एंव विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजित पूर्व भर्ती परीक्षा में बैठना होगा.
- परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आप को शाखा कार्यालय द्वारा अभिकर्त्ता के रूप में नियुक्त किया जाएगा और आप अपने विकास अधिकारी के अधीन टीम का हिस्सा होंगे.
क्या मैं एजेंट बन सकता हूं?
आप बन सकते हैं, अगर-
- आपको बाहर आनेजाने में और लोगों से मिलने में कोई परेशानी न हो .
- आपकी अपना व्यवसाय करने की ख्वाहिश हो.
- आप सिर्फ अपने क्लाइंट्स को अपना बॉस बनाना चाहते हों.
- अपने कार्य समय को आप खुद निर्धारित करना चाहते हों.
- अपनी क्षमता को आंकना चाहते हों.
- अपनी इच्छा के अनुसार कमाना चाहते हों.
पुरस्कार औैर मान्यता
एजेंट्स संस्थान के लिए व्यवसाय करने का महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं और लगातार क्लाइंट्स से जुड़े रहते हैं. इसलिए एलआईसी अपने एजेंट्स की भर्ती को बहुत ही सर्तकता से करती है, ताकि एक अच्छी सर्विस और बेचने के कार्य का उच्च स्तर कायम किया जा सके. ज्ञान उन्मुख लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, एलआईसी को युवाओं की तलाश रहती है, जो सेवा उन्मुख हों, अच्छे संचारक हों और नए लोगों के साथ उठने बैठने में आनंद लेते हों. और यदि उन्हें सेल्स का अनुभव हो तो इससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलता है.
पात्रता परीक्षा
एलआईसी एजेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टैस्ट जो कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजित कराई जाती है, उसे पास करना होता है. इससे पहले उम्मीदवारों को एक प्रशिक्षण लेना होता है जिसके बाद ही वो परीक्षा दे सकता हैं. यह ट्रेनिंग विभागीय/एजेंसी प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दी जाती है. यह प्रशिक्षण 25 घंटों का होता है और जिसमें जीवन बीमा व्यवसाय के सभी पक्ष सम्मिलित होते हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु
- प्रमाणित बोर्ड से शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है.
- एलआईसी द्वारा दी गई 25 घंटे की ट्रेनिंग लेना भी जरूरी है.
- आईआरडीएआई प्री रिक्रूटमेंट टैस्ट को पास करना भी आवश्यक है.
आवश्यक योग्यता
- स्व प्रेरणा
- बातचीत करने में निपुण
- बाहर जाने को उत्सुक
एलआईसी एजेंट्स एलआईसी और एलआईसी क्लाइंट्स के बीच एक माध्यम होते हैं. एजेंट्स का काम क्लाइंट्स से मिलकर उन्हें एलआईसी की विभिन्न पॉलसियों को समझाना और उन्हें लेने के लिए क्लाइंट्स को प्रेरित करना होता है.
0 comments:
Post a Comment